Showing posts with label AGRICULTURE. Show all posts
Showing posts with label AGRICULTURE. Show all posts

Friday, October 1, 2010

सबसे बेशकीमती धान के पांच दाने !

मंजीत ठाकुर 

(लेखक भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व छात्र और डीडी न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता है.)  
चीन मे एक कहावत है- दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज़ हीरे-जवाहरात और मोती नहींधान के पांच दाने हैं। यह कहावत तब भी सच थी,  जब बनी होगी और आज भी उतनी ही सच है। शायद इसीलिए पश्चिमी दुनिया जहां भेड़ोंसू्अरोंकुत्तों और इंसानों की क्लोनिंग पर ध्यान दे रही हैवहीं भूख से जूझ रहे एशिया में धान के जीनोम की कड़ियां खोजी जा रही हैं।  नेचर पत्रिका में तो कुछ महीने पहले धान के जीनोमिक सीक्वेंस को छापा भी गया है।

एशिया समेत दुनिया के बड़े हिस्से में तीन अरब लोगों का मुख्य भोजन चावल है। लेकिन इस फसल से भोजन पाने वाली आबादी का ज़्यादातर हिस्सा अभी भी भूखा ही है। दुनिया भर में 80 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हैं और करीब 50 लाख लोगों की मौत कुपोषण की वजह से हो जाती है। आंकड़ों को और भी भयावह बनाता है यह तथ्य कि दुनिया की आबादी में हर साल 8 करोड़ 60 लाख लोग जुड़ जाते हैं। इस तेज़ी से बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए अगले दो दशकों में चावल की उपज को 30 फ़ीसदी तक बढ़ाना होगा।

लाख टके का सवाल है कि यह चावल कहां और कैसे पैदा होगाआमतौर पर उपज बढ़ाने के दो तरीके सर्वस्वीकृत हैं। पहलाखेती के लिए ज़मीन को बढ़ाना या फिर पैदावार में बढ़ोत्तरी करना।
साठ के दशक के पहले,  पहले वाले विकल्प को ज्यादा आसान मानकर उसी पर अमल किया गया। परिणाम सबके सामने है। हमने विश्वभर में बहुमूल्य जंगलों की कटाई कर उनमें खाद्यान्न बो दिए और प्रदूषण और पारिस्थितिक असंतुलन को न्यौता दिया। लेकिन 60 के दशक में  नॉर्मन बारलॉग  जैसे वैज्ञानिकों ने स्थिति की नजाकत को भांपकर दूसरे विकल्प यानी पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिए बीजों की गुणवत्ता में सुधार और तकनीकी साधनों की ओर ध्यान दिया जाने लगा। नतीजतन, हरित क्रांति सामने आई। जैसे ही पौधों की नई किस्में पूरे विश्व में बोई जाने लगी, फसल उत्पादन में भारी बढ़ोत्तरी हुई। ख़ासकर एशिया में यह वृद्धि की दर 2 फीसदी सालाना के आसपास रही।
फोटो साभार google 
सफर में कुछ पड़ाव भी आए। पिछले कुछ वर्षों में उत्पादन में वृद्धि की दर मामूली रही,  तो यह सोच लिया गया कि चावल उत्पादन अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और इसमें अधिक विकास की अब संभावना नहीं बची। ऐसे में सीमांत भूमियों पर उत्पादन बढ़ाना एक बड़ी चुनौती रही है,  जहां अधिकतर फसलें कीटों के प्रकोपरोगों या सूखे की वजह से खत्म हो जाती है।

कई वैज्ञानिक मानते हैं  कि दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति तक खाना पहुंचाने का उपाय जीन इंजिनिरिंग से सुधारी गई फसलें ही हो सकती हैं। ये फसलें प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने में अधिक सक्षम हैं। जीएम फसलों की क्षमता तब एक बार फिर उजागर हुई जब एक चीनी अध्ययन में कीट-प्रतिरोधी जीएम चावल की किस्म में 10 फीसदी की  बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई।

मेरा खयाल है कि यह सिर्फ उत्पादन बढ़ाने का ही मामला नहीं  है,  बल्कि यह कीटनाशकों के अत्यधिक हो रहे प्रयोग को नियत्रित करने में भी  सहायक होगा। चीन में ऐसे कीट प्रतिरोधी क़िस्में उगाने वाले किसानों में कीटनाशकों से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में नाटकीय सुधार देखा गया है।

हरित क्रांति के तहत भारत में वैसे तो1983 से ही चावल के भी संकर बीज उपलब्ध थेलेकिन 1987 में हरित क्रांति के दूसरे चरण से शुरूआत बड़े स्तर पर की गई। इसमें 'अधिक चावल उपजाओ'  कार्यक्रम को प्रधानता दी गई। हरित क्रांति के इस दूसरे चरण में 14 राज्यों के 169 ज़िलों का चुनाव किया गया। संकर बीजों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए 169 में से 108 ज़िलों में चावल क्रांति को प्राथमिकता दी गई। दरअसलइनमें हरियाणा के 7 और पंजाब के 3 ज़िले भी शामिल हैंजिन्हें परंपरागत तौर पर गेहूं उत्पादक माना जाता था।  दूसरे प्रमुख राज्यों में से मध्यप्रदेश (छत्तीसगढ़ सहित) के 30, उत्तरप्रदेश-उत्तरांचल के 38बिहार के 18,राजस्थान के 14 और महाराष्ट्र के 12 ज़िले शामिल थे।

दूसरे चरण की हरित क्रांति का ही परिणाम है कि भारत आज खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है। खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) को खाद्यान्न दान करने दूसरा सबसे बड़ा देश है।

चवाल के जीनोम की सिक्वेंसिंग इंटरनेशनल राइस जीनोम सिक्वेंसिंग प्रोजेक्ट ने की है। इसका डाटाबेस भारत समेत जापानचीन ताईवानकोरियाथाईलैंडअमेरिकाकना़डाफ्रांसब्राजीलब्रिटेन और फिलीपीन्स के वैज्ञानिकों के लिए निशुल्क उपलब्ध है। ज़ाहिर हैयहां भूमंडलीकरण के सकारात्मक पहलू सामने आए हैं।दुनिया में करीब 120 करोड़ लोग रोजाना एक डॉलर से भी कम पर गुजारा करते है। ऐसे में रोगपेस्टसूखा और लवणता प्रतिरोधी धान की फसल तीसरी दुनिया के कृषि परिदृश्य में क्रांति ला सकती है जाहिर हैयह भूखों के हित में होगा।