मनोज मुकुल |
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर नीतीश कुमार के विरोधी तो कभी भी ऐसी उम्मीद लगाकर नहीं बैठे रहे होंगे। चुनावी साल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश के हमकदम माने जाने वाले ललन सिंह ने अपना हिसाब-किताब अलग कर लिया। नीतीश तानाशाह हैं, पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो गया और न जाने दुनिया भर के क्या-क्या आरोप लगा पटना से दिल्ली में आसन जमा लिया। उन्होंने बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को ‘सेट’ कर अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया। कांग्रेस को भी लगा कि भैया बड़ा नाम है, पुराने सहयोगी हैं। नीतीश का फायदा कराया अब हमारा भी फायदा कराएँगे। सांसद बने जेडीयू के टिकट पर और चुनाव में प्रचार के लिए गाड़ी में कांग्रेस का झंडा लगाकर खूब घूमे लेकिन लोगों ने लाइन पर ला दिया। अब कांग्रेस के लिए भी बेचारे किसी काम के नहीं रहे। उपर से झंडा लगाकर घूमने और कांग्रेस के मंच से भाषण देने को लेकर सदस्यता खतरे में है। नीतीश कुमार के लोग चाहते हैं कि इनको पार्टी से निकालकर शहीद बनाने के बजाए बेहतर होगा इनकी संसद सदस्यता के खिलाफ पहले शिकायत की जाए। लिहाजा चुनाव आयोग और लोकसभाध्यक्ष से शिकायत की तैयारी है। पूरे सबूत के साथ। अगर वहां से कुछ फायदे वाला जवाब पार्टी को नहीं मिला तो किसी भी दिन इनको चलता कर दिया जाएगा। वजह जिस बंटाईदारी बिल को लेकर ललन ने बिहार में हायतौबा मचाई थी उसको लेकर तो बंटाइदारी बिल वाले समाज के लोग सरकार के खिलाफ गए नहीं, तो भला अब समाज का विश्वास खो दिया, नेता का भरोसा खो दिया, जिसके साथ गए उसको कोई फायदा नहीं हुआ तो ऐसे खोटे सिक्के का काम क्या ? बताते चलें कि ललन सिंह अभी मुंगेर से जेडीयू के सांसद हैं।
नीतीश की आंधी में उड़े सारे विरोधी |
आगे बढ़िए महाबली सिंह बेचारे बीएसपी, आरजेडी और कहां-कहां घूमते फिरते नीतीश की शरण में आए। चुनाव हुआ लोकसभा का तो इनको काराकाट से टिकट दे दिया। अब इनका खेल देखिए जिस चैनपुर सीट से विधायक थे वहां अपने बेटे धर्मेंद्र को टिकट दिलवाकर विरासत बरकरार रखवाने के फेर में थे लेकिन पार्टी ने सिग्नल रेड कर दिया । और सुनिए ये तो विधायक बनने के बाद पार्टी बदलते रहे लेकिन इनके बेटे इनसे भी फास्ट निकले। विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए ही पार्टी बदल दी। आरजेडी के टिकट पर लड़ गए। धर्मसंकट में फंसे बाबूजी ने पार्टी के नीति, सिद्धांत को ताक पर रखकर बेटे के लिए मोर्चा संभाल लिया लेकिन बेटा बेचारा बाबूजी की विरासत को संभाल नहीं पाया।
ललन सिंह |
मोनाजिर हसन। लालू के साथ रहे तो उनको तेल लगाया। पांच साल पहले नीतीश के साथ हुए तो नीतीश को तेल लगाया। नीतीश को लगा कि मास लीडर है सो फायदा भी कराया। मंत्री बनाया। लोकसभा चुनाव के वक्त टिकट देकर सांसद बनवा दिया। वो भी उस बेगूसराय सीट से जहां इनको कोई पूछे न लेकिन इनको तो लग रहा है कि पूरे बिहार के मुसलमानों के यही इकलौते नेता हैं। खैर विधानसभा का जब उपचुनाव हुआ तो उम्मीदवारी को लेकर ललन सिंह से भिड़ गए। नतीजा हुआ कि उस समय लालू के उम्मीदवार की जीत हो गई। इस बार मोनाजिर भाई को लगा कि अपनी बेगम को भी विधायक बना लेंगे। लेकिन शायद नीतीश को उपचुनाव वाला खेल याद था सो टिकट नहीं मिला। लेकिन खेलल-खालल नेता मानने वाला थोड़ा था, लालू से हाथ-पैर जोड़कर अपनी बीवी को आरजेडी के टिकट पर खड़ा करवा दिया। बेचारे लालू की पार्टी के जो विधायक थे, साल भर में ही उनको मोनाजिर ने सेट कर दिया। लेकिन लोग तो भाई का खेल समझ गए लगते हैं। तभी तो मोनाजिर भाई बेगम को हरा दिया। अब मोनाजिर किसी को मुंह नहीं दिखा रहे। पटना में रुकने की बात छोड़ दीजिए। नया घर तलाश रहे हैं लेकिन लालू के लिए भी फुंके कारतूस हैं बेचारे।
मोनाजिर हसन |
ये बात तो सिर्फ जेडीयू की है। आरजेडी में भी महाराजगंज वाले सांसद उमाशंकर सिंह परेशान हैं। चुनाव में उनको लालू ने पूछा नहीं। प्रभुनाथ सिंह के कर्ता-धर्ता बने रहे। अब जिस प्रभुनाथ सिंह को हराकर वो सांसद बने थे उनकी बढ़ती हैसियत ने इनको नाराज कर दिया। चुनावभर खाली आरजेडी और प्रभुनाथ सिंह के समर्थकों को घूम घूमकर हराने में लगे रहे। कामयाब भी रहे। अब नीतीश के विकास की माला जप रहे हैं। वैसे भी नीतीश के साथ काम कर चुके हैं। उपेंद्र कुशवाहा को जब विपक्ष का नेता बनाया गया था, बिहार में। उस वक्त बिहार में समता पार्टी विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ही थे। बाद में लालू से सट गए। अब ये क्या करेंगे या इनके साथ लालू क्या करेंगे ये तो ये जाने या फिर लालू।
ऐसे नेताओं के खिलाफ संगठन के लोग नाराज हैं। वैसे भी परंपरा तो गलत ही है, अनुशासन में लोग न रहे तो हर कोई ऐसा करेगा। तब तो भगवान मालिक है राजनीतिक दलों का।
No comments:
Post a Comment